Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में ढही 4 मंज़िला इमारत, 14 लोग किए गए रेस्क्यू
short by खुशी / on Tuesday, 9 September, 2025
दिल्ली में सब्ज़ी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में सोमवार देर रात एक 4 मंज़िला इमारत ढह गई। एमसीडी ने बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित किया था। बकौल रिपोर्ट्स, घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं व बगल में रहने वाले करीब 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।