दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के सभी ज़िलों में 'मिनी सचिवालय' स्थापित किए जाएंगे जहां राजस्व, प्रमाण पत्र, पंजीकरण, लाइसेंस, जन शिकायत निवारण आदि सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी ज़िलाधिकारियों को अपने-अपने ज़िलों में उपयुक्त भूमि की पहचान कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।