दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में डीग (राजस्थान) से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान कासिम के रूप में हुई है। बकौल रिपोर्ट्स, उसका भाई भी कथित तौर पर आईएसआई का एजेंट था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कासिम पिछले साल पाकिस्तान गया था जहां वह एक महीने तक रुका था।