मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 दिनों (बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार) के लिए बारिश, आंधी-तूफान व 70 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, गुरुवार को सबसे अधिक मौसम खराब रहने की संभावना है। गौरतलब है, दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के चलते इस महीने अब तक कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है।