दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को केकेआर-एसआरएच के मैच को लेकर स्टेडियम के आसपास शाम 05:30 बजे-रात 12:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध/डायवर्ज़न लागू रहेंगे। बहादुर शाह ज़फर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्ज़न रहेगा। दरियागंज से बहादुर शाह ज़फर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर भारी वाहनों-बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।