दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 'आप' सरकार के दौरान हुए कथित क्लासरूम घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार को करीब 37 जगहों पर छापेमारी की। बकौल रिपोर्ट्स, छापेमारी वाली जगहों में 'आप' के पूर्व मंत्रियों और निजी ठेकेदारों के ठिकाने शामिल हैं। गौरतलब है कि एसीबी ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को मामले में समन भेजा था।