केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 10 वर्षों में सबसे साफ़ जुलाई का महीना दर्ज किया गया। शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 67 पर आ गया है। यह सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। 2025 में अबतक दिल्ली में 118-दिन ऐसे रहे हैं जब वायु गुणवत्ता 'साफ' श्रेणी में रही है।