Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली में नकली NCERT किताबें बेचने वाले 3 लोग अरेस्ट, ₹2.4 करोड़ की नकली किताबें बरामद
short by मनीष झा / on Monday, 19 May, 2025
दिल्ली पुलिस ने राज्य में नकली एनसीईआरटी की किताबें बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक गोदाम से करीब 1.70 लाख नकली किताबें बरामद की हैं जिनकी बाज़ार में कीमत ₹2.4 करोड़ बताई जा रही है। मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है जो 25-वर्षों से दुकान चला रहे थे।