Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली में बारिश के बीच भरभराकर गिरा इमारत का हिस्सा, 7 लोगों की हुई मौत
short by Tanya Jha / on Saturday, 9 August, 2025
दिल्ली के जैतपुर में शनिवार को बारिश के बीच एक इमारत की लगभग 100 फीट लंबी दीवार अचानक गिर गई जिसकी चपेट में पास की कई झुग्गियां आ गईं। 8 लोग मलबे में दब गए जिन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।