Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली में साइनबोर्ड पर अब 4 भाषाओं में लिखें जाएंगे दिशा-निर्देश
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 19 December, 2024
दिल्ली की सड़कों व मेट्रो स्टेशन पर लगे साइनबोर्ड पर अब 4-भाषाओं (हिंदी-इंग्लिश-पंजाबी-उर्दू) में दिशा-निर्देश लिखे जाएंगे। फिलहाल, अधिकतर साइनबोर्ड हिंदी-इंग्लिश में हैं और भाषाई विविधता को बढ़ावा देने के लिए अब पंजाबी व उर्दू में भी जानकारियां होंगी। दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत नौकरशाहों को भी अपने कार्यालयों के बाहर बोर्ड पर अपने नाम चारों भाषाओं में लिखवाने होंगे।
read more at R.भारत