दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए प्रस्तावित अपनी पहली कृत्रिम बारिश योजना फिलहाल टाल दी है। यह ट्रायल 4-11 जुलाई के बीच होना था जिसे मॉनसून के बाद किया जा सकता है। ₹3.21 करोड़ की इस परियोजना के तहत उत्तर-पश्चिम और बाहरी दिल्ली में सिल्वर आयोडाइड, नमक आदि के मिश्रण को विमान से बादलों में छोड़ा जाना था।