Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी 'सन ऑफ सरदार 2'
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Saturday, 24 May, 2025
अभिनेता विंदू दारा सिंह के मुताबिक, दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' होगी। उन्होंने 'ईटाइम्स' से कहा, "वह सन ऑफ सरदार 2 से कमबैक करने वाले थे लेकिन अब वह ऐसा होते नहीं देख पाएंगे...लोग उनकी परफॉर्मेंस देखकर लोट-पोट हो जाएंगे...लेकिन दुर्भाग्यवश वह फिल्म की सफलता और दर्शकों का प्यार महसूस नहीं कर पाएंगे।"
read more at Hindustan Times