भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने डालमिया भारत लिमिटेड को जयप्रकाश असोसिएट्स लिमिटेड का पूर्ण अधिग्रहण करने की मंज़ूरी दी है। यह मंज़ूरी दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत ज़रूरी कदम है। करीब ₹57,185 करोड़ के कर्ज़ से जूझ रही कंपनी को 3 जून को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण इलाहाबाद पीठ ने कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया में भेजा था।