रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हुई फायरिंग मामले में दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने दावा किया है कि हमलावर उन्हें मारने आए थे और उन्होंने पिलर के पीछे लेटकर अपनी जान बचाई। बकौल जगदीश, कुत्तों के भौंकने से उनकी नींद खुली और पहचान पूछने पर एक हमलावर ने कहा, "मार दो इसे।"