Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
देश की 28% महिला सांसदों व विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं क्रिमिनल केस
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 1 May, 2025
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, देश की कुल 512 महिला सांसदों व विधायकों में से 28% यानी 143 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 78 (15%) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बीजेपी की देश में कुल 217 महिला सांसद व विधायक हैं जिनमें से 23% पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
read more at Instagram