रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क परिवहन मंत्रालय 2026 से सभी नए दोपहिया वाहनों (स्कूटर और बाइक) में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) अनिवार्य करने की तैयारी कर रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, इसके साथ ही हर नए दोपहिया वाहन के साथ बीआईएस प्रमाणित 2 हेलमेट देना भी अनिवार्य होगा। फिलहाल एबीएस केवल 125सीसी से ऊपर की बाइकों पर अनिवार्य है।