पति निखिल पटेल से अलग होने के बाद ऐक्ट्रेस दलजीत कौर 'माई सोल इन माई सूटकेस' नाम से अपनी व्लॉगिंग सीरीज़ लॉन्च करने जा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया है, "मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आखिरकार मेरा चैनल मेरे नाम पर वापस आ गया। इस शनिवार, 21 तारीख को दोपहर 3 बजे पहला एपिसोड आएगा।"