आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बुलेट ट्रेन दक्षिण भारत के चार शहरों हैदराबाद, अमरावती, चेन्नई और बेंगलुरु की 5 करोड़ जनता की ज़रूरतों को पूरा करेगी। सीएम ने कहा कि इसके लिए सर्वे करने का आदेश दे दिया गया है।