दिग्गज मराठी ऐक्टर अंबर कोठारे का शनिवार को 96-वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने कई वर्षों तक थिएटर किया और 'दे दनादन' और 'धुम धड़ाका' जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया था। उनके बेटे व फिल्ममेकर महेश कोठारे ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा, "हमेशा आपकी याद आएगी, डैडी।"