एअर इंडिया के मुताबिक, वह मगादान (रूस) में फंसे अपनी दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) फ्लाइट के यात्रियों से लिया गया पूरा किराया रिफंड करेगी और भविष्य की यात्रा के लिए वाउचर भी देगी। दरअसल, 216 यात्रियों को लेकर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की तकनीकी खराबी के चलते मगादान में आपातकालीन लैंडिंग हुई थी। ये यात्री अमेरिका पहुंच चुके हैं।