भारतीय तीरंदाज़ दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 72-ऐरो रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं। उनका पहले हाफ में 334 व दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा, 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया और कुल 663 अंक जुटाए। उनका 28 जुलाई को 32वें राउंड में भूटान की कर्मा से मुकाबला होगा जिन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ 616 अंक जुटाया।