Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दुनिया के 5 सबसे मूल्यवान शेयर बाज़ार कौनसे हैं?
short by रौनक राज / on Monday, 29 May, 2023
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फ्रांस को पछाड़कर भारत $3.31 ट्रिलियन बाज़ार पूंजीकरण के साथ दुनिया का 5वां सबसे मूल्यवान शेयर बाज़ार बन गया है। बकौल ब्लूमबर्ग, इस मामले में अमेरिकी शेयर बाज़ार $44.54 ट्रिलियन के साथ पहले, चीनी शेयर बाज़ार ($10.26 ट्रिलियन) दूसरे, जापानी शेयर बाज़ार ($5.68 ट्रिलियन) तीसरे और हॉन्ग-कॉन्ग का शेयर बाज़ार ($5.14 ट्रिलियन) चौथे स्थान पर है।
read more at Moneycontrol