Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दुश्मन की मौत का जश्न न मनाएं, कभी दोस्त भी मरेंगे: सीडीएस रावत के निधन पर पूर्व पाक मेजर
short by रौनक राज / on Friday, 10 December, 2021
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आर.एस. पठानिया ने ट्वीट किया, "आपको सलाम सर...जय हिंद।🇮🇳" इस पर पूर्व पाकिस्तानी मेजर आदिल राजा ने लिखा, "सर...कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।" उन्होंने लिखा, "हमारे पंजाबी लोककथाओं में कहा जाता है...दुश्मनों की मौत का जश्न न मनाएं...क्योंकि किसी दिन दोस्त भी मरेंगे।"