केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत देश के सबसे स्वच्छ राज्यों (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य) की ताज़ा सूची जारी की है जिसमें पहले स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे पर मध्य प्रदेश और तीसरे पर छत्तीसगढ़ है। सूची में चौथे स्थान पर ओडिशा, पांचवें पर तेलंगाना, छठे पर आंध्र प्रदेश, सातवें पर पंजाब और आठवें स्थान पर गुजरात है।