कैंसर रिसर्च यूके की एक स्टडी के मुताबिक, मेलानोमा (स्किन कैंसर का सबसे गंभीर रूप) शरीर में कहां होगा यह इस पर भी निर्भर करता है कि धूप में रहने के दौरान लोग किस तरह के कपड़े पहनते हैं। बकौल स्टडी, पुरुषों में मेलानोमा के 40% मामले गर्दन से कमर के बीच और महिलाओं में कमर के नीचे मिलते हैं।