प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में लिंचिंग की घटना को लेकर राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आज़ाद के बयान पर कहा है, "राजनीतिक चश्मों से चीज़ें देखेंगे तो धुंधली ही नज़र आएंगी। उन्होंने कहा, "ऐसी सोच वालों के लिए गालिब ने बड़ी मज़ेदार बात कही है...'ताउम्र गालिब यह भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा'।"