नोएडा अथॉरिटी ने कमर्शियल प्लॉट्स की स्कीम निकाली है जिसके लिए 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। नोएडा के सेक्टर 39, 40, 69, 80, 82 और 84ए होज़री कॉम्पलेक्स में 18 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के कमर्शियल प्लॉट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। आवेदकों को ₹11,800 प्रोसेसिंग फीस और रिज़र्व प्राइस की 10% राशि पहले जमा करनी होगी।