Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नोएडा के रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से ₹3 करोड़ की हुई ठगी, 1 माह तक रखा गया डिजिटल अरेस्ट
short by ऋषि राज / on Tuesday, 26 August, 2025
नोएडा (यूपी) में एक रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी और उनके परिवार को 36-दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने ₹3.22 करोड़ की ठगी की है। ठगों ने खुद को ट्राई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फर्ज़ी मजिस्ट्रेट की ऑनलाइन सुनवाई कराई और 6-किस्तों में रकम ट्रांसफर करवाई। पैसे लौटाने की मांग करने पर ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया।