नोएडा (यूपी) की जेपी अमन सोसायटी में हाल में आई आंधी ने भारी तबाही मचाई है। इस हाईराइज़ सोसायटी के एक फ्लैट का वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ जिसमें फ्लैट के दरवाज़े व खिड़कियां उखड़ी हुईं दिख रही हैं। वीडियो में एक महिला कहती दिखी, "पूरा फ्लैट हिलने लगा था।" एक निवासी ने कहा, "डर के माहौल में जी रहे हैं।"