Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नाक पर बार-बार उभर रहे 'पिंपल' से यूके की महिला को 2 बार हुआ स्किन कैंसर
short by खुशी / on Thursday, 29 May, 2025
यूके की एक 35-वर्षीय महिला ने बताया है कि नाक में लाल व पस से भरा 'पिंपल' होने के बाद उसे 2 बार स्किन कैंसर हो गया। बकौल महिला, 2021 में बार-बार उभर रहे 'पिंपल' से नाक में गड्ढा होने पर डॉक्टर ने उसे स्किन कैंसर बताया जबकि दूसरी बार नवंबर 2024 में दोबारा नाक में स्किन कैंसर हो गया।