नौकरी पर न रखे जाने पर एक शख्स ने दिल्ली की एचआर मैनेजर को अनुचित मेसेज भेजे जिनके स्क्रीनशॉट मैनेजर ने लिंक्डइन पर शेयर किए हैं। उसने कुछ शायरियां भेजते हुए लिखा है, "आप इतनी सुंदर हो कि आपको देखने के बाद अब तक नहीं भूल पाया...तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।" यूज़र्स ने शख्स की आलोचना की है।