गूगल के लिए कॉन्ट्रैक्टुअल तौर पर काम कर रहे 200 से ज़्यादा कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग फर्म ग्लोबललॉजिक ने पिछले महीने अचानक से नौकरी से निकाल दिया। यह कर्मचारी गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद कर रहे थे। गौरतलब है, 2 चरणों में यह छंटनी बिना किसी पूर्व सूचना के की गई है।