पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट में बिहार के नक्शे को पश्चिम बंगाल के नक्शे के रूप में दिखाए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर माफीनामे और तत्काल गलती सुधारे जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, "यह बंगाल की पहचान का अपमान है।"