नानकमत्ता के बिछुआ भूड़ इलाके में घर के आंगन में खेल रहे 14 वर्षीय बच्चे को गुलदार उठा ले गया। बच्चे की चीखने की आवाज सुन पिता जब पीछे भागे तो गुलदार बच्चे को खेत में छोड़ गया। बुरी तरह घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।