नेपाल आधिकारिक तौर पर 'इंटरनैशनल बिग कैट एलायंस' (आईबीसीए) का सदस्य बन गया है। आईबीसीए ने कहा कि नेपाल मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से आईबीसीए में शामिल हो गया है। आईबीसीए की स्थापना बाघ, तेंदुए और हिम तेंदुए सहित इनकी 7 प्रजातियों के संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।