विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे लोग नेपाल के पोखरा जा सकते हैं जहां डेविस फॉल्स (वॉटर फॉल) समेत घूमने के लिए कई जगहें हैं। यहां की फेवा झील नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील है और इस झील के बीच में ताल बाराही मंदिर है। पोखरा शांति स्तूप और सारंगकोट यहां के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।