नेपाल में शुक्रवार तड़के हुए भूस्खलन की चपेट में आकर दो बसों के नदी में गिरने की घटना के बाद शनिवार को 40-वर्षीय भारतीय नागरिक समेत तीन लोगों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर भारतीय नागरिक ऋषि पाल शाही का शव बरामद हुआ। दोनों बसों में करीब 54 लोग सवार थे।