मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में ₹122 करोड़ के स्कैम मामले में बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोआन को गिरफ्तार किया है। अभिमन्यु 2008 से बैंक से जुड़े हुए थे और 2019 में बैंक के सीईओ बनाए गए थे। इससे पहले दामयंती सालुंखे बैंक की सीईओ थीं जिन्हें बाद में कार्यकारी निदेशक बनाया गया।