पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम की मां रज़िया परवीन ने भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को अपने बेटे जैसा कहा है। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से कहा, "वह मेरे बेटे जैसा है, वह नदीम का दोस्त भी है और भाई भी है।" इससे पहले नीरज की मां ने नदीम को बेटे जैसा कहा था।