मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि 29 मई को बोर्ड की बैठक में वह अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी जिसके बाद मंगलवार को उसके स्टॉक में 1.3% तक की तेज़ी आई। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹59.76 के लेवल पर पहुंच गए जो सोमवार को ₹58.84 पर बंद हुए थे।