Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त न आने पर फोन पर कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
short by चंद्रमणि झा / on Sunday, 6 October, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी की। राशि न मिलने पर पात्र किसान फोन पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और 'फार्मर्स कॉर्नर' में 'बेनिफिशरी लिस्ट' ऑप्शन चुनें। इसके बाद राज्य व ज़िला समेत अन्य विवरण भरें और 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करें।