प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदमपुर (पंजाब) एयरबेस पर जवानों को संबोधित किए जाने के बाद फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन के शेयरों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेज़ी देखी गई। पेरिस (फ्रांस) स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों ने 1.47% की तेज़ी के साथ 304.40 यूरो का इंट्राडे हाई दर्ज किया। गौरतलब है, दसॉ एविएशन ही राफेल जेट्स बनाती है।