प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोज़गार मेले के तहत देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओं से कहा, "आप राष्ट्र निर्माण के सिपाही हैं और आपकी नियुक्ति 'बिना पर्ची, बिना खर्चे' की पारदर्शी प्रक्रिया का हिस्सा है।"