प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज 'चिनाब ब्रिज' का उद्घाटन किया। यह ब्रिज भारतीय रेलवे की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है। गौरतलब है कि इस पुल के शुरू होने से कश्मीर पहली बार रेल मार्ग के ज़रिए देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गया है।