कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और सहभागिता की इच्छाशक्ति वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक प्राइम असेट बनी हुई है लेकिन वह और अधिक समर्थन के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल वैश्विक मंच पर भारत की एकता को दिखाती है।