'टाइम्स नाउ' के अनुसार, पाकिस्तान ने जिस सैटेलाइट तस्वीर के आधार पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयरबेस पर सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान को 'मारने' का दावा किया था वह तस्वीर विश्लेषण में फर्ज़ी पाई गई है। यह सैटेलाइट तस्वीर मार्च-2025 की है जिसमें एक मिग-29 के नियमित रखरखाव को दिखाया गया था। इसे पाकिस्तान ने एडिट किया था।