Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पाक पर भरोसा करना ग्रेनेड से हाथ मिलाने जैसा है: सीज़फायर पर शिवसेना सांसद
short by उमंग शुक्ला / on Saturday, 10 May, 2025
शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद मिलिंद देवरा में भारत-पाकिस्तान में सीज़फायर लागू होने पर कहा है, "ऐसे में युद्ध विराम का कोई मतलब नहीं है जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी सिंडिकेट सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी सरकार हो।" उन्होंने आगे लिखा, "उस पर (पाकिस्तान) भरोसा करना ग्रेनेड से हाथ मिलाने जैसा है।"
read more at X