भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा है, "भारत कभी युद्ध का पक्षधार नहीं रहा और दुनिया ने भारत की सहनशीलता देखी है।" उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान हमारी शालीनता को...कमज़ोरी मानता है तो दुनिया ने देखा कि भारत कमज़ोर नहीं है...पाकिस्तान सरकार...से अनुरोध है कि वह ऐसा कुछ न करें जिससे भारत की सहनशक्ति खत्म हो।"