पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) निवासी सूबेदार मेजर पवन जरियाल शहीद हो गए हैं। शाहपुर के एसडीएम करतार चंद ने बताया कि सेना ने शहादत की जानकारी परिवार को दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात सूबेदार मेजर 2 महीने बाद रिटायर होने वाले थे।