भारत-पाकिस्तान तनाव के विषय पर 'पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड' शो में शामिल हुईं भारतीय पत्रकार बरखा दत्त के सवाल पूछने पर पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की स्क्रीन ब्लैक हो गई। बरखा ने कहा, "मैंने हिना से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तानी सेना को लेकर कुछ सीधे सवाल पूछे...वह सच को स्वीकार नहीं कर सकीं...इसलिए गुस्से में निकल गईं।"